Friday, 21 September 2018

Hindi

Hindi,
What's app message

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है
उसके पीछे कुछ कारण है, अंग्रेजी
भाषा में यह बात देखने में नहीं आती ।
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय
ध्वनि कंठ से निकलती है ।
एक बार बोल कर देखिये ।

च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय
जीभ तालू से लगती है ।
एक बार बोल कर देखिये ।

ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के
मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है ।
एक बार बोल कर देखिये ।
😀

त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय जीभ दांतों से लगती है ।
एक बार बोल कर देखिये ।

प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के
मिलने पर ही होता है ।
एक बार बोल कर देखिये ।
😀
________________________

हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं
यह सही है परन्तु लोगो को
इसका कारण भी बताईये ।
इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की
किसी भाषा मे नही है ।।
जय हिन्द ।।

क,ख,ग क्या कहता है जरा गौर करें...
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
क - क्लेश मत करो
ख- खराब मत करो
ग- गर्व ना करो
घ- घमण्ड मत करो
च- चिँता मत करो
छ- छल-कपट मत करो
ज- जवाबदारी निभाओ
झ- झूठ मत बोलो
ट- टिप्पणी मत करो
ठ- ठगो मत
ड- डरपोक मत बनो
ढ- ढोंग ना करो
त- तैश मे मत रहो
थ- थको मत
द- दिलदार बनो
ध- धोखा मत करो
न- नम्र बनो
प- पाप मत करो
फ- फालतू काम मत करो
ब- बिगाङ मत करो
भ- भावुक बनो
म- मधुर बनो
य- यशस्वी बनो
र- रोओ मत
ल- लोभ मत करो
व- वैर मत करो
श- शत्रुता मत करो
ष- षटकोण की तरह स्थिर रहो
स- सच बोलो
ह- हँसमुख रहो
क्ष- क्षमा करो
त्र- त्रास मत करो
ज्ञ- ज्ञानी बनो !!

कृपया औरो को भी इस बारे में
बताईये ।।

No comments:

Post a Comment

Pair of linear equation s class 10 imp

  Question 1. Draw the graph of 2x + y = 6 and 2x – y + 2 = 0. Shade the region bounded by these lines and x-axis. Find the area of the shad...