Showing posts with label चने के फायदे. Show all posts
Showing posts with label चने के फायदे. Show all posts

Friday, 29 December 2017

चने के फायदे

             
  चने के फायदे(what's app message)

सर्दियों में बादाम से भी कई गुना फायदेमंद है ये 1 सस्ती मिलने वाली चीज, ऐसे करें यूज

आयुर्वेद में चने के कई फायदे बताए गए हैं। चने को बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अगर रोज इसके कुछ उपायों को अपनाया जाए तो कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बॉडी की एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही सर्दी-जुकाम, कमजोरी, पीलिया, जैसी प्रॉब्लम्स को भी दूर करते हैं।सर्दियों में अगर आप रोज 50 ग्राम चने खाते हैं तो यह कई फायदे देता है। चना और चने की दान दोनों ही फायदेमंद है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और आयरन की भरपूर मात्रा होती है। चना खाने से खून साफ होता है, जिससे स्किन का ग्लो बढ़ता है। चने के आटे का हलवा खाने से अस्थमा की प्रॉब्लम कंट्रोल होती है। भुने हुए चने रात को सोने से पहले खाने से कफ और सांस की प्रॉब्लम दूर होती है। पीलिया की प्रॉब्लम होने पर चने की लगभग 100 ग्राम दल को 2 गिलास पानी में रातभर भिगोकर रख दें। इस पानी को सुबह छान लें और थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर पिएं। इससे पीलिया की प्रॉब्लम दूर होती है। अगर रोज हम हमारी डाइट में चने शामिल करें तो इससे बॉडी को पर्याप्त एनर्जी मिलती है।

Pair of linear equation s class 10 imp

  Question 1. Draw the graph of 2x + y = 6 and 2x – y + 2 = 0. Shade the region bounded by these lines and x-axis. Find the area of the shad...