Gk-7(what's app message)
Q.1.किस एक समिति ने नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य को 1976 में सम्मलित करने की अनुशंसा की थी
ans:स्वर्ण सिंह समिति
Q.2.सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र लिखकर
ans:राष्ट्रपति को
Q.3.मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा, प्रधानमंत्री द्वारा और भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा इनमें से निर्वाच आयुक्त को पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है
ans: इनमें से कोई नहीं
Q.4. टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है
ans:गोल्फ
Q.5.ध्वनि तंरग नहीं चल सकती हैं
ans:निर्वात में
Q.6.एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है
ans:1,000 किग्रा CO2
Q.7.सिलिकॉन, सीरियम, ऐस्टैटीन और वैनेडियम में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है
ans:सिलिकॉन
Q.8.इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंटल बना होता है
ans:टंग्स्टन
Q.9.मिनामाता व्याधि का मुख्य कारण है
ans:पारद विषाक्तता
Q.10.यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय में हो जाती है तो कार्यकारी राष्ट्रपति कौन होंगे
ans: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Q.11.अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है
ans:नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फरडाइऑक्साइड
Q.12.गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है
ans:चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाईट्रेट
Q.13.हाल ही में, आर्सेनिक औषिधि का किसके उपचार के लिए मुख्य तथा उपयोग किया गया है
ans:टाइफॉइड
Q.14.लोहा का शुद्ध रूप क्या है
ans:ढलवां लोहा
Q.15.साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है
ans: कार्बोलिक अम्ल
Q.16.पारा, वाहित मल, प्लास्टिक और एसबेस्टस प्रदूषकों में कौन जैव विद्यटित है
ans:वाहित मल
Q.17.पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं
ans:तांबा और जस्ता
Q.18. हीलियम, नीयोन, फ्रीयोन और जीनोन इनमें से कौन-सी गैस है जो इनर्ट गैस नहीं है
ans:फ्रीयोन
Q.19.क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमश: युक्त है
ans:Mg एवं Fe
Q.20.अंतरराष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोऐक्टिवटी की इकाई क्या है
ans:बैकेरल
Q.21.गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है
ans:पोटेशियम परमैंगनेट
Q.22.वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया जाता है
ans: हाइड्रोजन
Q.23.कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है
ans:ओपियम
Q.24. भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है
ans:पश्चिम से पूरब
Q.25.ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है
ans:अल्ट्रावयलेट किरणों से
Q.26. 'द ओल्ड मैन एण्ड द सी' नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक कौन थे
ans:अर्नेस्ट हेमिंग्वे
Q.27.नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिए जाते हैं
ans:स्वीडन
Q.28.बनारस हिंन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे
ans:पं. मदन मोहन मालवीय
Q.29.'ए पैसेज टु इण्डिया' किनके द्वारा रचित है
ans: ई.एम. फॅस्टर
Q.30.अमंग द बिलिवर्स, इंडिया-ए-मिलियन म्यूटिनिज तथा एन एरिया ऑफ डार्कनेस पुस्तकों के लेखक कौन है
ans:वी.एस. नायपाल
Q.31.राजस्थान के बीकानेर में 15 जून, 2015 को 50 डिग्री सेल्सीयस तापमान दर्ज किया गया। इसको फॉरेनहाईट में कितना दिखाया जाएगा
ans: 112 F
Q.32.नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की हीरे की खान कहाँ है
ans: पन्ना
Q.33.फिल्म पाथेर पांचाली किनके द्वारा निर्देशित थी
ans:सत्यजीत राय
Q.34.कराधान नीति, सार्वजनिक ऋण नीति, व्यापार नीति और सार्वजनिक व्यय नीति इनमें कौन राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है
ans: व्यापार नीति
Q.35.गंगा की सहायक नदियां में से कौन सी नदी उत्तर की ओर प्रवाहित होती है
answer<सोन/span>
36.पेंसलीन की खोज किसने की थी
ans:एलेक्सजेंडर फ्लेमिंग
Q.37.'द टिम ड्रम' किस नोबेल पुरस्कार विजेता की कृति है
ans:गंटर ग्रास
Q.38.अप्रैल 2015 में भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम के लिए कनाडा, जापान, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में से किस देश के साथ संधि की
ans:फ्रांस
Q.39.कौन-सी रेखा भारत की प्रामणिक याम्योत्तर रेखा है?
ans:82 डिग्री 30 सेल्सीयस
Q.40.मिस वर्ल्ड 2015 प्रतियोगिता जो चीन में आयोजित हुई थी को मीरा लालगुना ने जीता। वे किस देश की हैं
ans:स्पेन
Q.41.वी.आर. कृष्ण अय्यर जो दिसंबर 2014 में दिवंगत हुए, क्या थे
ans: प्रख्यात विधि वेत्ता
Q.42.q14वें वित्त आयोग के अध्यक्षा कौन थे
answer< वाई वी रेड्डी/span>
Q.43.35वें राष्ट्रीय खेल जिसका प्रतीक ग्रेट हॉर्नबिल था कहाँ आयोजित किए गए थे
ans: केरल
Q.44.मशहूर पेंटिंग हंस-दमयंती के चित्रकार कौन थे
ans:राजा रवि वर्मा
Q.45.राग-दारबारी, गुनाहों का देवता, मैला-ऑचल और अंधा युग पुस्तकों में से कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ 'रेण' द्वारा रचित है
ans:मैला-आँचल
Q.46.आनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं
ans:चार्ल्स डार्विन
Q.47.'राज्य सभा का गठन 1958 में हुआ था' क्या कथन सही है
ans:नहीं
Q.48.हाल ही में ब्राजील में नवजात शिशुओं में माईक्रोसेफली या लघुशीर्षता के लक्षण मिले हैं। इसका कारण है
answer<जीका वायरस /span>
49.जोआकिन गुजमैन उर्फ अल चापो गुजमैन है एक
ans:मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर
Q.50. कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है
ans:सल्फ्यूरिक एसिड