Monday, 11 December 2017

Gk-1

What's app message
Gk-1
● देश का पहला लौह-इस्पात कारखाना कब और कहाँ लगा— 1875 ई., कुल्टी (प. बंगाल)
● भारत में पहला एल्युमीनियम कारखाना कहाँ लगा— 1937 ई., आसनलोन
● SAIL का पूरा नाम क्या है— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● सेल की स्थापना कब की गई— 1973 ई.
● ब्रिटेन के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— दुर्गापुर (प. बंगाल)
● रूस के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— बोकारो (झारखंड)
● राऊरकेला स्टली कारखाना किस देश के सहयोग से निर्मित है— जर्मनी
● रूस के सहयोग से दूसरा कौन-सा कारखाना निर्मित है— भिलाई (छत्तीसगढ़)
● निजी क्षेत्र में स्टील का कौन-सा कारखाना निर्मित है— TISCO (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी)
● टिस्को की स्थापना कब हुई थी— 1907 ई.
● लौह अयस्क सबसे अधिक किस राज्य में पाया जाता है— झारखंड
● झारखंड व ओड़िशा राज्यों से देश का कितने % लोहा प्राप्त किया जाता है— 75%
● किस राज्य से देश का कुल 51% अभ्रक निकाला जाता है— राजस्थान से
● जवार खदान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— जस्ता उत्पादन के लिए
● लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है— तमिलनाडु में
● भिलाई इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया गया— द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
● हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कब की गई— 1953 ई.
● बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई— 1918 ई.
● कर्नाटक के भद्रावती में मैसूर (बाद में विश्वेश्वरैया) लौह एवं इस्पात कारखाने की स्थापना कब की गई— 1923 ई.
● किस सन् में कुल्टी एवं हीरापुर (1908 में स्थापित) के कारखानों को भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1936 ई.
● 1937 ई. में किस स्थान पर स्टली कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना की गई— बर्नपुर
● स्टील कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल को किस वर्ष भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1953 ई.
● 1953 ई. बर्नपुर, हीरापुर एवं कुल्टी के कारखानों को किस नाम से जाना जाता है— इस्को (IISCO)
● द्वितीय योजनाकाल में लगाए गए तीन नए कारखानें कौन-से थे— भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला
● भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला कारखानों को किस कंपनी के अंतर्गत रखा गया— हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
● तीसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-से कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया— बोकारो
● बोकारो कारखाने में इस्पात का उत्पादन किस वर्ष प्रारंभ हुआ— 1974 ई.
● वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किये गए हैं— विशाखापट्टनम एवं विजयनगर
● किन देशों के बाद कच्चे इस्पात के सबसे बड़े उत्पादकों के रूप में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है— चीन, जापान और अमेरिका
● भारत के पास कच्चे तेल का और प्राकृतिक गैस का कितना भंडार है— 757 मिलियन मीट्रिक टन और 1241 बिलियन क्यूबिक मीटर
● पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों व गैस का परिवहन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग शामिल है, की देश के सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी में ● कितनी हिस्सेदारी रखता है— 15% से ज्यादा
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है— चौथा
📚📕📗📔📘📙📚

Sunday, 10 December 2017

भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल1

What's app message
भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल
🏛अमरनाथ गुफा➖काश्मीर
🏛सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा)➖ कोणार्क
🏛वृहदेश्वर मन्दिर➖तन्जौर
🏛दिलवाड़ा मन्दिर, माउंट आबू
🏛आमेर दुर्ग➖जयपुर
🏛इमामबाड़ा➖ लखनऊ
🏛वृन्दावन गार्डन➖मैसूर
🏛चिल्का झील➖ओड़ीसा
🏛अजन्ता की गुफाएँ➖औरंगाबाद
🏛मालाबार हिल्स➖ मुम्बई
🏛गोमतेश्वर मन्दिर श्रवणबेलगोला➖ कर्नाटक
🏛बुलन्द दरवाजा➖ फतेहपुर सीकरी
🏛अकबर का मकबरा➖सिकन्दरा, आगरा
🏛जोग प्रपात➖मैसूर
🏛शान्ति निकेतन➖ कोलकाता
🏛रणथम्भौर का किला➖सवाई माधोपुर
🏛आगा खां पैलेस➖पुणे
🏛महाकाल का मन्दिर➖उज्जैन
🏛कुतुबमीनार➖दिल्ली
🏛एलिफैंटा की गुफाएँ➖ मुम्बई
🏛ताजमहल➖ आगरा
🏛इण्डिया गेट➖ दिल्ली
🏛विश्वनाथ मन्दिर➖वाराणसी
🏛साँची का स्तूप➖भोपाल
🏛निशात बाग➖श्रीनगर
🏛मीनाक्षी मन्दिर➖मदुरै
🏠स्वर्ण मन्दिर➖अमृतसर
🏠एलोरा की गुफाएँ➖औरंगाबाद
🏠हवामहल➖जयपुर
🏠जंतर-मंतर➖दिल्ली,जयपुर
🏠शेरशाह का मकबरा➖ सासाराम
🏠एतमातुद्दौला➖आगरा
🏠सारनाथ➖ वाराणसी के समीप
🏠नटराज मन्दिर➖ चेन्नई
🏠जामा मस्जिद➖ दिल्ली
🏠जगन्नाथ मन्दिर➖ पुरी
🏠गोलघर➖ पटना
🏠विजय स्तम्भ➖चित्तौड़गढ़
🏠गोल गुम्बद➖बीजापुर
🏠गोलकोण्डा➖हैदराबाद
🏠गेटवे ऑफ इण्डिया➖ मुम्बई
🏠जलमन्दिर➖ पावापुरी
🏠बेलूर मठ➖ कोलकाता
🏠टावर ऑफ साइलेंस➖मुम्बई​​

Rules at workplace

What's app message
*Workplace rules for happy life:*

1. Trust no one but respect  everyone.

2. What happens in office, remain in office. Never take office gossips to home and vice versa.

3. Enter office on time, leave on time. Your desktop is not helping to improve your health.

4. Never make Relationships in the work place. It will always backfire.

5. Expect nothing. If somebody helps, feel thankful. If not, you will learn to know things on your own.

6. Never rush for a position. If you get promoted, congrats. If not, it doesn't matter. You will always be remembered for your knowledge and politeness, not for your designation.

7. Never run behind office stuff. You have better things to do in life.

8. Avoid taking everything on your ego. Your salary matters. You are being paid. Use your assets to get happiness.

9. It doesn't matter how people treat you. Be humble. You are not everyone's cup of tea.

10. In the end nothing matters except family, friends, home, and Inner peace.

World's Mental health day theme by WHO.
*Mental Health at work place*

http://www.who.int/mental_health/world-mental-health-day/2017/en/

सामान्य ज्ञान ( भूगोल ) -1


What's app message

सामान्य ज्ञान ( भूगोल ) **
____________________
1→ किसने सुझाव दिया था की पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल से हुई?
► ओटो स्मिड
2→ किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है?
► प्रधान मध्यान रेखा
3→ संसार की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
► कैस्पियन
4→ पृथ्वी की उपरी परत में किसकी मात्रा अधिक पायी जाती है?
► ऑक्सीजन और सिलिकॉन
5→ पृथ्वी की सबसे उपरी परत को क्या कहते हैं?
► भू – पटल (Crust)
6→ भू पटल (crust) और भू प्रवाह (upper mantle) के संपर्क क्षेत्र को क्या
कहते हैं?
► Moho Discontinuity
7→ चट्टानों के अध्यन करने वाले विज्ञान को क्या कहते हैं?
► शैलिकी (Petrology)
8→ संपूर्ण पृथ्वी में पाया जानेवाला सबसे ज्यादा मात्रा में कौन सा तत्व है?
► लौह (Iron)
9→ धरातल पर पाए जाने वाले लम्बे तथा संकरे पर्वतों को क्या कहा जाता है?
► पर्वत कटक (ridge)
10→विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
► सुपीरियर झील (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका)
11→ भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
► चिल्का (ओडिशा)
12→ साम्भर झील कहाँ पर स्थित है?
► राजस्थान
13→ भूकंप का अध्यन किस विज्ञान के अंतर्गत किया जाता है?
► Seismology
14→रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था?
► चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर
15→ सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती
है?
► सम भूकंपीय रेखा (Iso-seismal)
16→ भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है?
►पांच
17→ संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन सा है?
► काटोपैक्सी (इक्वेडोर )
18→ संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
► एंजिल (वेनेज़ुएला )
19→ ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते हैं?
► ज्वारीय परिसर (Tidal range)
20→ विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन सा है?
► ट्रांस साइबेरियन

BOOKs & Writers1

What's app message
BOOKs & Writers1
पुस्तकें और उनके लेखक
** पुस्तकें और उनके लेखक **
____________________
1.प्लेइंग इट माइ वे: सचिन तेंदुलकर
2. हाफ गर्लफ्रेंड: चेतनभगत
3. ए गाइट टू प्राइवेट इक्विटी: नेहा भुवानिया
4. बर्थ ऑफ सिनेमा: गोपाल कृष्ण 5. अ बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स: जवाहरलाल नेहरू
6. अ बिलियन इज इनफ: अशोक गुप्ता
7. इकोनॉमिक नाइटमेयर ऑफ इंडिया: चौधरी चरण सिंह
8. वन लाइफ इज नोट इनफ: नटवर सिंह
9. गीता रहस्य: बाल गंगाधर तिलक
10. द कैंडिडेट: अनिरूद्ध भट्टाचार्य
11. द एक्सीडेंट्ल प्राइम मिनिस्टर: संजयबारू
12. अनब्रेकेबल: मेरीकॉम
13. कॉफी टेबल: के. गिरि प्रकाश
14. डेथ ऑफ ए सिटी: अमृता प्रीतम
15. एंड देन वन डे: नसीरुद्दीन शाह
16. ट्रेन टू पाकिस्तान: खुशवंत सिंह
17. द हिंदूज़: ऐन ऑल्टरनेटिव हिस्ट्री
18. इंडिया ए रिस्क: जसवंत सिंह
19. सब्सटांस एंड द शैडो: दिलीप कुमार
20. अ सुटेबल ब्वॉय: विक्रम सेठ
21. भ्रष्टाचार भारत छोड़ो: किरणबेदी
22. पैसेज टु इंग्लैंड: नीरद सी चौधरी
23. नीम के पेड़: राही मासूम रजा
24. चरित्रहीन: शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
25. माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रुथ: महात्मा गांधी

Saturday, 9 December 2017

भारत में ऊर्जा के संसाधन

What's app message
भारत में ऊर्जा के संसाधन
Ravi the sun presents
N.T.P.C. का पूरा नाम क्या है— नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
● N.T.P.C. की स्थापना कब हुई— 1975 ई.
● N.H.P.C. का पूरा नाम क्या है— नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रो पावर कॉर्पोरेशन
● N.H.P.C. की स्थापना कब हुई— जून 1976 ई.
● A.E.C. का पूरा नाम क्या है— एटॉमिक एनर्जी कमीशन (परमाणु ऊर्जा आयोग)
● A.E.C. का स्थापना कब हुई— 1948 ई.
● D.A.C. का पूरा नाम क्या है— डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (परमाणु ऊर्जा विभाग)
● D.A.C. की स्थापना कब हुई— 1954 ई.
● कौन-सा स्त्रोत गैर परंपरागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है— बायोगैस
● किस प्रकार की ऊर्जा से वायु प्रदूषण सबसे कम होता है— सौर ऊर्जा
● भारत में सबसे अधिक ऊर्जा किससे प्राप्त की जाती है— ताप विद्युत
● भारत में पहली लहर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की गई— विझिनजाम (त्रिवेंद्रम के पास)
● काकरापार परमाणु शक्ति केन्द्र किस राज्य में है— गुजरात
● भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर कौन-सा है और यह कब शुरू हुआ— अप्सरा, 1956 ई.
● शून्य ऊर्जा एक्सपैरीमेंटल थर्मल रिएक्टर कौन-सा है— जरलीना
● भारत का पहला न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन-सा है— कामिनी (1988 ई.)
● भारत में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन कब आरम्भ हुआ— 1969 ई.
● भारत में परमाणु ऊर्जा का शुभारम्भ कहाँ से हुआ— तारापुर
● तारापुर परमाणु केंद्र कहाँ है— महाराष्ट्र
● रावतभाटा परमाणु केंद्र कहाँ है— राजस्थान
● कैगा परमाणु शक्ति केंद्र किस राज्य में है— कर्नाटक
● भारत में वर्तमान में कितने परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं— 20
● भारत के परमाणु रिएक्टरों में कितने मेगावाट विद्युत पैदा होती है— 4780
● भारत में उत्पादित परमाणु ऊर्जा देश में कुल उत्पादित विद्युत का कितने % है— 3%
● भारत में भूतापीय ऊर्जा का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है— हिमाचल प्रदेश
● चूखा जलविद्युत परियोजना किन देशों की संयुक्त परियोजना है— भारत व भूटान
● भारत की प्रथम जलविद्युत परियोजना कौन-सी है व किस नदी पर है— शिवसमुद्रम परियोजना, कावेरी नदी पर
● भारत व एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संचय जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है— हिमाचल प्रदेश
● भारत में विद्युत आपूर्ति सर्वप्रथम कहाँ हुई— दार्जिलिंग में
● पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— पांचवाँ
● भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितने % पूर्ति कोयले से होती है— 67%
● भारत में ओबरा शहर क्यों प्रसिद्ध है— थर्मल पावर प्लांट के लिए
● भारत में भूतापीय ऊर्जा संयंत्र कहाँ है— हिमालय प्रदेश के मणिकर्ण में
● देश के कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदान कितना है— 70%
● तालचेर एवं इन्नौर किसके लिए विख्यात है— तापीय शक्ति संयंत्रों हेतु
● मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना कहाँ स्थित है— गुजरात
● N.T.P.C. सिंगरौली कहाँ स्थित है— उत्तर प्रदेश
● लोकटक शक्ति परियोजना किस राज्य में स्थित है— मणिपुर
● टनकपुर परियोजना किस राज्य में है— उत्तराखंड में
● उत्तराखंड राज्य पूर्णतया किस प्रकार की ऊर्जा पर निर्भर है— जलविद्युत ऊर्जा पर
● B.A.R.C. का पूरा नाम क्या है— भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर
● B.A.R.C. का मुख्यालय कहाँ है— ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र)
● परमाणु शोध के इंदिरा गाँधी केंद्र की स्थापना कब व कहाँ की गई— 1971 ई., कलपक्कम् (चेन्नई)
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक देश है और यह कुल ऊर्जा का कितना उत्पादन करता है— 11 वां और 2.4%
● विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देशों में भारत का स्थान कौन-सा है— छठा
● भारत विश्व की कुल ऊर्जा का कितने % उपभोग करता है— 3.7%
● भारत में ऊर्जा की विकास दर कितने % प्रतिवर्ष है— 3.6%
● कोयला उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में अमेरिका और चीन के बाद कौन-सा है— तीसरा
● भारत में कोयले के उत्पादन का कितने % से भी अधिक गैर-कोककारी कोयले का उत्पादन होता है— 90%
● कोयले की सर्वाधिक खपत किसमें होती है— विद्युत उत्पादन में
● भारत कोयले का कुछ निर्यात अपने किन समीपवर्ती देशों को करता है— म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान व सिंगापुर
● भारत अच्छे किस्म का कुकिंग कोयला किस देश से आयात करता है— ऑस्ट्रेलिया
● भारत के कुल सिंचित भंडार का कितने % कोयला गोंडवाना काल का है— 96%
● भारत के कुल उत्पादन का लगभग कितने % भाग गोंडवाना काल के कोयले से प्राप्त होता है— 98%
● भारत में मिलने वाला गोंडवाना काल का कोयला मुख्यतः किस प्रकार का है— बिटुमिनस
● कोयला उत्पादन में अग्रणी 5 राज्य कौन-कौन से हैं— क्रमशः झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश
● असम में पहली बार 1835 ई. में पेट्रोलियम किस क्षेत्र में मिला— माकूम
● असम में वास्तविक उत्पादन कार्य 1890 ई. में कहाँ से प्रारंभ हुआ— डिग्बोई
● असम के नाहरकटिया एवं हुगरीजान-मोरान क्षेत्र का तेल पाइपलाइन द्वारा कहाँ भेजा जाता है— नून एवं बरौनी (बिहार)
● भारत में प्राकृतिक गैस के भंडार कहाँ-कहाँ स्थित हैं— खंभात की खाड़ी (गुजरात); अंकलेश्वर (गुजरात); बोम्बे हाई (महाराष्ट्र); मोराह, नाहरकटिया (असोम); नामटिक नियाओपंग और लाप्टांग पंग  (अरुणाचल प्रदेश); बारामुरा श्रेणी (त्रिपुरा); कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश);  फिरोजपुर (पंजाब); मिदनापुर (पश्चिम बंगाल); नौसर-मुरादपुर  (जम्मू-कश्मीर); तंजावुर और चिंगलपेट (तमिलनाडु)
● अंकलेश्वर किस राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है— गुजरात
● गुजरात का दूसरा प्रमुख तेल क्षेत्र कौन-सा है— खंभात (लुनेज) क्षेत्र
● कृष्णा-गोदावरी के तटीय क्षेत्रों में प्राकृतिक गैसे के विशाल भंडारों की खोज किसके द्वारा की गई है— रिलायंस इंडस्ट्रीज
● आंध्र प्रदेश राज्य में किन क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस का उत्पादन हो रहा है— रखा, लक्ष्मी और गौरी
● भारत के कुल ऊर्जा संसाधन में प्राकृतिक गैस का योगदान कितना है— 9-10%
● वर्तमान में भारत अपनी आवश्यकता का लगभग कितने % पेट्रोलियम एवं पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है— 70%
● सौर ऊर्जा के दोहन के लिए सरकार ने जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन की शुरूआत कब की— 11 जनवरी, 2009
 
                 By-Ravi the sun

Aim of education

What's app message
Aim of education
*मशहूर फिल्म कलाकार आशुतोष राणा का यह पोस्ट किसी ग्रुप से होता हुआ मेरे पास तक पहुंचा। अच्छा लगा सो शेयर कर रहा हूँ।*

अपने बच्चों की खातिर समय निकाल कर जरूर पढियेगा....

आज मेरे पूज्य पिताजी का जन्मदिन है सो उनको स्मरण करते हुए एक घटना साँझा कर रहा हूँ।

बात सत्तर के दशक की है जब हमारे पूज्य पिताजी ने हमारे बड़े भाई मदनमोहन जो राबर्ट्सन कॉलेज जबलपुर से MSC कर रहे थे की सलाह पर हम ३ भाइयों को बेहतर शिक्षा के लिए गाडरवारा के कस्बाई विद्यालय से उठाकर जबलपुर शहर के क्राइस्टचर्च स्कूल में दाख़िला करा दिया। मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल में क्राइस्टचर्च उस समय अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालयों में अपने शीर्ष पर था।
पूज्य बाबूजी व माँ हम तीनों भाइयों ( नंदकुमार, जयंत, व मैं आशुतोष ) का क्राइस्टचर्च में दाख़िला करा हमें हॉस्टल में छोड़ के अगले रविवार को पुनः मिलने का आश्वासन दे के वापस चले गए।

मुझे नहीं पता था की जो इतवार आने वाला है वह मेरे जीवन में सदा के लिए चिन्हित होने वाला है, इतवार का मतलब छुट्टी होता है लेकिन सत्तर के दशक का वह इतवार मेरे जीवन की छुट्टी नहीं "घुट्टी" बन गया।

इतवार की सुबह से ही मैं आह्लादित था, ये मेरे जीवन के पहले सात दिन थे जब मैं बिना माँ बाबूजी के अपने घर से बाहर रहा था। मन मिश्रित भावों से भरा हुआ था, हृदय के किसी कोने में माँ,बाबूजी को इम्प्रेस करने का भाव बलवती हो रहा था , यही वो दिन था जब मुझे प्रेम और प्रभाव के बीच का अंतर समझ आया। बच्चे अपने माता पिता से सिर्फ़ प्रेम ही पाना नहीं चाहते वे उन्हें प्रभावित भी करना चाहते हैं। दोपहर ३.३० बजे हम हॉस्टल के विज़िटिंग रूम में आ गए•• ग्रीन ब्लेजर, वाइट पैंट, वाइट शर्ट, ग्रीन एंड वाइट स्ट्राइब वाली टाई और बाटा के ब्लैक नॉटी बॉय शूज़.. ये हमारी स्कूल यूनीफ़ॉर्म थी। हमने विज़िटिंग रूम की खिड़की से स्कूल के कैम्पस में मेन गेट से हमारी मिलेट्री ग्रीन कलर की ओपन फ़ोर्ड जीप को अंदर आते हुए देखा, जिसे मेरे बड़े भाई मोहन जिन्हें पूरा घर भाईजी कहता था ड्राइव कर रहे थे,और माँ बाबूजी बैठे हुए थे।

मैं बेहद उत्साहित था मुझे अपने पर पूर्ण विश्वास था की आज इन दोनों को इम्प्रेस कर ही लूँगा। मैंने पुष्टि करने के लिए जयंत भैया जो मुझसे ६ वर्ष बड़े हैं उनसे पूछा मैं कैसा लग रहा हूँ ? वे मुझसे अशर्त प्रेम करते थे मुझे लेके प्रोटेक्टिव भी थे बोले शानदार लग रहे हो नंद भैया ने उनकी बात का अनुमोदन कर मेरे हौसले को और बढ़ा दिया।
जीप रुकी..

उलटे पल्ले की गोल्डन ऑरेंज साड़ी में माँ और झक्क सफ़ेद धोती कुर्ता गांधी टोपी और काली जवाहर बंड़ी में बाबूजी उससे उतरे, हम दौड़ कर उनसे नहीं मिल सकते थे ये स्कूल के नियमों के ख़िलाफ़ था, सो मीटिंग हॉल में जैसे सैनिक विश्राम की मुद्रा में अलर्ट खड़ा रहता है एक लाइन में तीनों भाई खड़े माँ बाबूजी का अपने पास पहुँचने का इंतज़ार करने लगे, जैसे ही वे क़रीब आए, हम तीनों भाइयों ने सम्मिलित स्वर में अपनी जगह पर खड़े खड़े Good evening Mummy. Good evening Babuji. कहा।
मैंने देखा good evening सुनके बाबूजी हल्का सा चौंके फिर तुरंत ही उनके चहरे पे हल्की स्मित आई जिसमें बेहद लाड़ था मैं समझ गया की ये प्रभावित हो चुके हैं । मैं जो माँ से लिपटा ही रहता था माँ के क़रीब नहीं जा रहा था ताकि उन्हें पता चले की मैं इंडिपेंडेंट हो गया हूँ .. माँ ने अपनी स्नेहसिक्त मुस्कान से मुझे छुआ मैं माँ से लिपटना चाहता था किंतु जगह पर खड़े खड़े मुस्कुराकर अपने आत्मनिर्भर होने का उन्हें सबूत दिया। माँ ने बाबूजी को देखा और मुस्कुरा दीं, मैं समझ गया की ये प्रभावित हो गईं हैं। माँ, बाबूजी, भाईजी और हम तीन भाई हॉल के एक कोने में बैठ बातें करने लगे हमसे पूरे हफ़्ते का विवरण माँगा गया, और ६.३० बजे के लगभग बाबूजी ने हमसे कहा की अपना सामान पैक करो तुम लोगों को गाडरवारा वापस चलना है वहीं आगे की पढ़ाई होगी•• हमने अचकचा के माँ की तरफ़ देखा माँ बाबूजी के समर्थन में दिखाई दीं। हमारे घर में प्रश्न पूछने की आज़ादी थी घर के नियम के मुताबिक़ छोटों को पहले अपनी बात रखने का अधिकार था, सो नियमानुसार पहला सवाल मैंने दागा और बाबूजी से गाडरवारा वापस ले जाने का कारण पूछा ? उन्होंने कहा रानाजी मैं तुम्हें मात्र अच्छा विद्यार्थी नहीं एक अच्छा व्यक्ति बनाना चाहता हूँ। तुम लोगों को यहाँ नया सीखने भेजा था पुराना भूलने नहीं। कोई नया यदि पुराने को भुला दे तो उस नए की शुभता संदेह के दायरे में आ जाती है, हमारे घर में हर छोटा अपने से बड़े परिजन, परिचित,अपरिचित जो भी उसके सम्पर्क में आता है उसके चरण स्पर्श कर अपना सम्मान निवेदित करता है लेकिन देखा की इस नए वातावरण ने मात्र सात दिनों में ही मेरे बच्चों को परिचित छोड़ो अपने माता पिता से ही चरण स्पर्श की जगह Good evening कहना सिखा दिया। मैं नहीं कहता की इस अभिवादन में सम्मान नहीं है, किंतु चरण स्पर्श करने में सम्मान होता है यह मैं विश्वास से कह सकता हूँ। विद्या व्यक्ति को संवेदनशील बनाने के लिए होती है संवेदनहीन बनाने के लिए नहीं होती। मैंने देखा तुम अपनी माँ से लिपटना चाहते थे लेकिन तुम दूर ही खड़े रहे, विद्या दूर खड़े व्यक्ति के पास जाने का हुनर देती है नाकि अपने से जुड़े हुए से दूर करने का काम करती है। आज मुझे विद्यालय और स्कूल का अंतर समझ आया, व्यक्ति को जो शिक्षा दे वह विद्यालय जो उसे सिर्फ़ साक्षर बनाए वह स्कूल, मैं नहीं चाहता की मेरे बच्चे सिर्फ़ साक्षर हो के डिग्रीयों के बोझ से दब जाएँ मैं अपने बच्चों को शिक्षित कर दर्द को समझने उसके बोझ को हल्का करने की महारथ देना चाहता हूँ। मैंने तुम्हें अंग्रेज़ी भाषा सीखने के लिए भेजा था आत्मीय भाव भूलने के लिए नहीं। संवेदनहीन साक्षर होने से कहीं अच्छा संवेदनशील निरक्षर होना है। इसलिए बिस्तर बाँधो और घर चलो। हम तीनों भाई तुरंत माँ बाबूजी के चरणों में गिर गए उन्होंने हमें उठा कर गले से लगा लिया.. व शुभआशीर्वाद दिया कि किसी और के जैसे नहीं स्वयं के जैसे बनो.. पूज्य बाबूजी जब भी कभी थकता हूँ या हार की कगार पर खड़ा होता हूँ तो आपका यह आशीर्वाद "किसी और के जैसे नहीं स्वयं के जैसे बनो" संजीवनी बन नव ऊर्जा का संचार कर हृदय को उत्साह उल्लास से भर देता है । आपको शत् शत् प्रणाम
*आशुतोष राणा*

Pair of linear equation s class 10 imp

  Question 1. Draw the graph of 2x + y = 6 and 2x – y + 2 = 0. Shade the region bounded by these lines and x-axis. Find the area of the shad...