Tuesday, 12 December 2017

Gk-5

What's app message
Gk-5
1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ?

उत्तर - वी. पी मे सिंह


2. सार्स क्या है ?

उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग


3. भारत में हरित क्रांति के जनक है

उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन


4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ।

उत्तर - दुग्ध से


5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए


6. अंतिम मुगल शासक कौन था ?

उत्तर - बहादुर शाह जफर


7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?

उत्तर - राजा राम मोहन रॉय ।


8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।

उत्तर - Other Backward classes


9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए ।


10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?

उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।


11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ?

उत्तर - जयपुर


12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ?

उत्तर - सिंगापुर


13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है ।

उत्तर - सातवां


14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है ।

उत्तर - तबला से


15. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है ।

उत्तर - विजय घाट


16. स्वेज नहर जोड़ती है ।

उत्तर - लाल सागर और भूमध्य सागर को


17. मसलो की रानी किसे कहते है ?

उत्तर - इलायची को


18. '][' का सूचक है।

उत्तर- पुल का


19. नाजीवाद के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर - हिटलर


20. 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने चलाया ?

उत्तर - अकबर ने


21. किसे 'गरीब नवाज़' खा जाता है ?

उत्तर - मुईनुद्दीन चिश्ती


22. क़ुतुब मीनार कहा है ?

उत्तर - दिल्ली में


23. पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं ।

उत्तर - घाटी


24. सहरिया जनजाति पाई जाती है ।

उत्तर - राजस्थान में


25. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है ।

उत्तर- लाल रंग से


26. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।

उत्तर - चीन


27. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?

उत्तर - नवाज शरीफ


28. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ।

उत्तर - मोर


29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर - 1885 ई.


30. कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?

उत्तर - कार्स्टविडो


31. खरीफ फसल है ।

उत्तर - मक्का


32. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?

उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर


33.एस्किमो के घर बने होते है ।

उत्तर - बर्फ के


34. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।

उत्तर - कलकत्ता


35. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।

उत्तर - परिवार कल्याण से


36. कंटूर रेखा दर्शाती है ।

उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से


37. कावेरी नदी बहती है ।

उत्तर - दक्षिण में


38. महाभारत के रचयिता कौन हैं ।

उत्तर - वेदव्यास


39. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।

उत्तर - सिंहली


40. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?

उत्तर - जौ


41. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।

उत्तर - जिला परिषद को


42. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ?

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने


43. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।

उत्तर - इलाहबाद में


44. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।

उत्तर - हिमाद्रि


45. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर - सिद्धार्थ


46. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।

उत्तर - 7500 की. मी.


47. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?

उत्तर - सेल्युकस का


48. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?

उत्तर - केरल


49. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?

उत्तर - क्षिप्रा


50. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?

उत्तर - 1985 ई. में


51.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?

उत्तर - राजस्थान


52. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान


53. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?

उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य


54. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर - 10 दिसम्बर


55. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।

उत्तर - असम


56. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।

उत्तर - सन्तोष यादव

Gk4

What's app message
Gk-4
● देश का पहला लौह-इस्पात कारखाना कब और कहाँ लगा— 1875 ई., कुल्टी (प. बंगाल)
● भारत में पहला एल्युमीनियम कारखाना कहाँ लगा— 1937 ई., आसनलोन
● SAIL का पूरा नाम क्या है— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● सेल की स्थापना कब की गई— 1973 ई.
● ब्रिटेन के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— दुर्गापुर (प. बंगाल)
● रूस के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— बोकारो (झारखंड)
● राऊरकेला स्टली कारखाना किस देश के सहयोग से निर्मित है— जर्मनी
● रूस के सहयोग से दूसरा कौन-सा कारखाना निर्मित है— भिलाई (छत्तीसगढ़)
● निजी क्षेत्र में स्टील का कौन-सा कारखाना निर्मित है— TISCO (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी)
● टिस्को की स्थापना कब हुई थी— 1907 ई.
● लौह अयस्क सबसे अधिक किस राज्य में पाया जाता है— झारखंड
● झारखंड व ओड़िशा राज्यों से देश का कितने % लोहा प्राप्त किया जाता है— 75%
● किस राज्य से देश का कुल 51% अभ्रक निकाला जाता है— राजस्थान से
● जवार खदान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— जस्ता उत्पादन के लिए
● लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है— तमिलनाडु में
● भिलाई इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया गया— द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
● हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कब की गई— 1953 ई.
● बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई— 1918 ई.
● कर्नाटक के भद्रावती में मैसूर (बाद में विश्वेश्वरैया) लौह एवं इस्पात कारखाने की स्थापना कब की गई— 1923 ई.
● किस सन् में कुल्टी एवं हीरापुर (1908 में स्थापित) के कारखानों को भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1936 ई.
● 1937 ई. में किस स्थान पर स्टली कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना की गई— बर्नपुर
● स्टील कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल को किस वर्ष भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1953 ई.
● 1953 ई. बर्नपुर, हीरापुर एवं कुल्टी के कारखानों को किस नाम से जाना जाता है— इस्को (IISCO)
● द्वितीय योजनाकाल में लगाए गए तीन नए कारखानें कौन-से थे— भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला
● भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला कारखानों को किस कंपनी के अंतर्गत रखा गया— हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
● तीसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-से कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया— बोकारो
● बोकारो कारखाने में इस्पात का उत्पादन किस वर्ष प्रारंभ हुआ— 1974 ई.
● वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किये गए हैं— विशाखापट्टनम एवं विजयनगर
● किन देशों के बाद कच्चे इस्पात के सबसे बड़े उत्पादकों के रूप में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है— चीन, जापान और अमेरिका
● भारत के पास कच्चे तेल का और प्राकृतिक गैस का कितना भंडार है— 757 मिलियन मीट्रिक टन और 1241 बिलियन क्यूबिक मीटर
● पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों व गैस का परिवहन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग शामिल है, की देश के सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी में ● कितनी हिस्सेदारी रखता है— 15% से ज्यादा
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है— चौथा
📚📕📗📔📘📙📚

Gk-3

What's app message
Gk-3
भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?

Ans- अरुणाचल प्रदेश

2.भारत का सर्वोच सम्मान कौन सा है ?

Ans- भारत रत्न

3. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?

Ans- इंदिरा गाँधी (1971 में)

4. भारत में मानसून सबसे पहले कहा आता है ?

Ans- केरल राज्य में (जून के प्रथम सप्ताह में)

5. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुआ था ?

Ans- बोधगया

6. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

Ans- लार्ड विलियम बैंटिक

7. चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश कौन है ?

Ans- संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A)

8. रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

Ans- विटामिन A के कारण

9. कागज का अविष्कार किस देश ने किया ?

Ans- चीन (China) ने

10. सौर प्रणाली के खोजकर्ता कौन है ?

Ans- कॉपरनिक्स

11. हिंदी भाषा की लिपि कौन सी है ?

Ans- देवनागरी लिपि

12. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है ?

Ans- मधुमेह के इलाज में

13. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहा होती है ?

Ans- मासिनराम (मेघालय) में

14. भारत की पहली महिला शाशिका कौन थी ?

Ans- रजिया सुल्तान बेगम

15. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?

Ans- जॉन लोगी बेयर्ड ने

16. जलियावाला बाग हत्याकांड कहा और कब हुआ था ?

Ans- अमृतसर (1919 ई०) में

17. सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह कौन सा है ?

Ans- शुक्र ग्रह

18. भारत-पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा कौन सी है ?

Ans- रेडक्लिफ रेखा

19. मछलिया अपना साँस किसकी सहायता से लेती है ?

Ans- गलफड़ो की सहायता से

20. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?

Ans- सरोजनी नायडु

21. 'ब्रह्म समाज' के संस्थापक कौन थे ?

Ans- राजाराम मोहन राय

22. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन है ?

Ans- डॉ. विक्रम साराभाई

23. 'तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा' का नारा किसने दिया ?

Ans- सुभाष चन्द्र बोस ने

24. बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?

Ans- 1764 ई० में

25. माउंट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

Ans- संतोष यादव

26. वास्कोडिगामा का भारत आगमन कब हुआ था ?

Ans- 1498 ई० में

27. सिख धर्म के संस्थापक कौन माने जाते है ?

Ans- गुरु नानक

28. भारत का स्विट्ज़रलैंड किस राज्य को कहा जाता है ?

Ans-कश्मीर

29. स्वर्ण मंदिर कहा स्थित है ?

Ans- अमृतसर

30. वास्कोडिगामा कहा का रहने वाला था ?

Ans- पुर्तगाल

31. 'लौह पुरुष' किस महापुरुष को कहा जाता है ?

Ans- सरदार बल्लभ भाई पटेल को

32. सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है ?

Ans- चीन (China)

33. 'महाभारत' के रचियता कौन है ?

Ans- महर्षि वेदव्यास जी

34. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?

Ans- राजस्थान

35. भारत में सैनिको को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सैनिक सम्मान कौन सा है ?

Ans- परमवीर चक्र

36. ओणम भारत के किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?

Ans- केरल का

37. जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है ?

Ans- वेटिकन सिटी

38. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

Ans- गुरुमुखी लिपि में

39. 'कलाम का सिपाही' किसे कहा जाता है ?

Ans- मुंशी प्रेमचंद को

40. भारत का सबसे प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है और उसकी स्थापना कब हुई ?

Ans- नालंदा विश्वविद्यालय (450 ई० पू.)

41. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?

Ans- बाघ

42. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

Ans- हॉकी

43. राष्ट्रगान के लेख़क कौन है ?

Ans.- रविन्द्रनाथ टैगोर

44. राष्ट्रगीत को सर्व प्रथम कहा और कब गाया गया था ?

Ans- कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन (1896 ई०) में

45. राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता कौन थे ?

Ans- पिंगली वैंकैया

46. भारत के झंडा गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' की रचना किसने की थी ?

Ans- श्री श्यामलाल गुप्त पार्षद ने

47. मानव द्वारा प्रयोग किये जाने वाला प्रथम धातु कौन सा था ?

Ans- तांबा

48. कार्बन का सबसे शुद्ध रूप कौन है ?

Ans- हीरा

49. एक्स-रे के आविष्कारक कौन थे ?

Ans-रांटजन

50. संसार का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है ?

Ans- महाभारत

भारत का संक्षिप्त इतिहास

What's app message
भारत का संक्षिप्त इतिहास


दिनांक ___नाम

563 To 1000 BC

►563 : गौतम बुद्ध का जन्‍म

►540 : महावीर का जन्‍म

►327-326 : भारत पर एलेक्‍जेंडर का हमला।

►313 : चंद्रगुप्‍त का राज्‍याभिषेक

►305 : चंद्रगुप्‍त मौर्य के हाथों सेल्‍युकस की पराजय

►273-232 : अशोक का शासन

►261 : कलिंग की विजय

►145-101 : एलारा का क्षेत्र, श्रीलंका के चोल राजा

►58 : विक्रम संवत् का आरम्‍भ

►78 : शक संवत् का आरम्‍भ

►120 : कनिष्‍क का राज्‍याभिषेक

►320 : गुप्‍त युग का आरम्‍भ, भारत का स्‍वर्णिम काल

►380 : विक्रमादित्‍य का राज्‍याभिषेक

►405-411 : चीनी यात्री फाहयान की यात्रा

►415 : कुमार गुप्‍त-1 का राज्‍याभि‍षेक

►455 : स्‍कंदगुप्‍त का राज्‍याभिषेक

►606-647 : हर्षवर्धन का शासन

►712 : सिंध पर पहला अरब आक्रमण

►836 : कन्‍नौज के भोज राजा का राज्‍याभिषेक

►985 : चोल शासक राजाराज का राज्‍याभिषेक

►998 : सुल्‍तान महमूद का राज्‍याभिषेक

1000 से 1499

►1001 : महमूद गजनी द्वारा भारत पर पहला आक्रमण, जिसने पंजाब के शासक जयपाल को हराया था

►1025 : महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर का विध्‍वंस

►1191 : तराईन का पहला युद्ध

►1192 : तराईन का दूसरा युद्ध

►1206 : दिल्‍ली की गद्दी पर कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्‍याभिषेक

►1210 : कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्‍यु

►1221 : भारत पर चंगेज खान का हमला (मंगोल का आक्रमण)

►1236 : दिल्‍ली की गद्दी पर रजिया सुल्‍तान का राज्‍याभिषेक

►1240 : रजिया सुल्‍तान की मृत्‍यु

►1325 : मोहम्‍मद तुगलक का राज्

►1327 : तुगलकों द्वारा दिल्‍ली से दौलताबाद और फिर दक्‍कन को राजधानी बनाया जाना

►1336 : दक्षिण में विजयानगर साम्राज्‍य की स्‍थापना

►1351 : फिरोजशाह का राज्‍याभिषेक

►1398 : तैमूरलंग द्वारा भारत पर हमला

►1469 : गुरुनानक का जन्‍म

►1494 : फरघाना में बाबर का राज्‍याभिषेक

►1497-98 : वास्‍को-डि-गामा की भारत की पहली यात्रा (केप ऑफ गुड होप के जरिए भारत तक समुद्री रास्‍ते की खोज

1500 से 1799

►1526 : पानीपत की पहली लड़ाई, बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया- बाबर द्वारा मुगल शासन की स्‍थापना

►1527 खानवा की लड़ाई, बाबर ने राणा सांगा को हराया

►1530 : बाबर की मृत्‍यु और हुमायूं का राज्‍याभिषेक

►1539 : शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया और भारतीय का सम्राट बन गया

►1540 : कन्‍नौज की लड़ाई

►1555 : हुमायूं ने दिल्‍ली की गद्दी को फिर से हथिया लिया

►1556 : पानीपत की दूसरी लड़ाई

►1565 : तालीकोट की लड़ाई

►1576 : हल्‍दीघाटी की लड़ाई- राणा प्रताप ने अकबर को हराया

►1582 : अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की स्‍थापना

►1597 : राणा प्रताप की मृत्‍यु

►1600 : ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना

►1605 : अकबर की मृत्‍यु और जहाँगीर का राज्‍याभिषेक

►1606 : गुरु अर्जुन देव का वध

►1611 : नूरजहाँ से जहांगीर का विवाह

►1616 : सर थॉमस रो ने जहाँगीर से मुलाकात की

►1627 : शिवाजी का जन्‍म और जहांगीर की मृत्‍यु

►1628 : शाहजहां भारत के सम्राट बने

►1631 : मुमताज महल की मृत्‍यु

►1634 : भारत के बंगाल में अंग्रेजों को व्‍यापार करने की अनुमति दे दी गई

►1659 : औरंगजेब का राज्‍याभिषेक, शाहजहाँ को कैद कर लिया गया

►1665 : औरंगजेब द्वारा शिवाजी को कैद कर लिया गया

►1680 : शिवाजी की मृत्‍यु

►1707 : औरंगजेब की मृत्‍यु

►1708 : गुरु गोबिंद सिंह की मृत्‍यु

►1739 : नादिरशाह का भारत पर हमला

►1757 : प्‍लासी की लड़ाई, लॉर्ड क्‍लाइव के हाथों भारत में अंग्रेजों के राजनीतिक शासन की स्‍थापना

►1761 पानीपत की तीसरी लड़ाई, शाहआलम द्वितीय भारत के सम्राट बने

►1764 : बक्‍सर की लड़ाई

►1765 : क्‍लाइव को भारत में कंपनी का गर्वनर नियुक्‍त किया गया

►1767-69 : पहला मैसूर युद्ध

►1770 : बंगाल का महान अकाल

►1780 : महाराजा रणजीत सिंह का जन्‍म

►1780-84 : दूसरा मैसूर युद्ध

►1784 : पिट्स अधिनियम

►1793 : बंगाल में स्‍थायी बंदोबस्‍त

►1799 : चौथा मैसूर युद्ध- टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु

1800 से 1900

►1802 : बेसेन की संधि

►1809 : अमृतसर की संधि

►1829 : सती प्रथा को प्रतिबंधित किया गया

►1830 : ब्रह्म समाज के संस्‍थापक राजाराम मोहन राय की इंग्‍लैंड की यात्रा

►1833 : राजाराम मोहन राय की मृत्‍यु

►1839 : महाराजा रणजीत सिंह की मृत्‍यु

►1839-42 : पहला अफगान युद्ध

►1845-46 : पहला अंग्रेज-सिक्‍ख युद्ध

►1852 : दूसरा अंग्रेज-बर्मा युद्ध

►1853 : बांबे से थाने के बीच पहली रेलवे लाइन और कलकत्‍ता में टेलीग्राफ लाइन खोली गई

►1857 : स्‍वतंत्रता का पहला संग्राम (या सिपाही विद्रोह)

►1861 : रबीन्‍द्रनाथ टैगोर का जन्‍म

►1869 : महात्‍मा गांधी का जन्‍म

►1885 : भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना

►1897 : सुभाष चंद्र बोस

Monday, 11 December 2017

Gk-2

GK-2(what's app message)

1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ?

उत्तर - वी. पी मे सिंह


2. सार्स क्या है ?

उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग


3. भारत में हरित क्रांति के जनक है

उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन


4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ।

उत्तर - दुग्ध से


5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए


6. अंतिम मुगल शासक कौन था ?

उत्तर - बहादुर शाह जफर


7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?

उत्तर - राजा राम मोहन रॉय ।


8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।

उत्तर - Other Backward classes


9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए ।


10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?

उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।


11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ?

उत्तर - जयपुर


12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ?

उत्तर - सिंगापुर


13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है ।

उत्तर - सातवां


14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है ।

उत्तर - तबला से


15. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है ।

उत्तर - विजय घाट


16. स्वेज नहर जोड़ती है ।

उत्तर - लाल सागर और भूमध्य सागर को


17. मसलो की रानी किसे कहते है ?

उत्तर - इलायची को


18. '][' का सूचक है।

उत्तर- पुल का


19. नाजीवाद के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर - हिटलर


20. 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने चलाया ?

उत्तर - अकबर ने


21. किसे 'गरीब नवाज़' खा जाता है ?

उत्तर - मुईनुद्दीन चिश्ती


22. क़ुतुब मीनार कहा है ?

उत्तर - दिल्ली में


23. पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं ।

उत्तर - घाटी


24. सहरिया जनजाति पाई जाती है ।

उत्तर - राजस्थान में


25. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है ।

उत्तर- लाल रंग से


26. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।

उत्तर - चीन


27. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?

उत्तर - नवाज शरीफ


28. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ।

उत्तर - मोर


29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर - 1885 ई.


30. कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?

उत्तर - कार्स्टविडो


31. खरीफ फसल है ।

उत्तर - मक्का


32. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?

उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर


33.एस्किमो के घर बने होते है ।

उत्तर - बर्फ के


34. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।

उत्तर - कलकत्ता


35. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।

उत्तर - परिवार कल्याण से


36. कंटूर रेखा दर्शाती है ।

उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से


37. कावेरी नदी बहती है ।

उत्तर - दक्षिण में


38. महाभारत के रचयिता कौन हैं ।

उत्तर - वेदव्यास


39. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।

उत्तर - सिंहली


40. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?

उत्तर - जौ


41. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।

उत्तर - जिला परिषद को


42. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ?

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने


43. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।

उत्तर - इलाहबाद में


44. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।

उत्तर - हिमाद्रि


45. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर - सिद्धार्थ


46. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।

उत्तर - 7500 की. मी.


47. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?

उत्तर - सेल्युकस का


48. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?

उत्तर - केरल


49. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?

उत्तर - क्षिप्रा


50. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?

उत्तर - 1985 ई. में


51.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?

उत्तर - राजस्थान


52. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान


53. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?

उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य


54. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर - 10 दिसम्बर


55. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।

उत्तर - असम


56. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।

उत्तर - सन्तोष यादव

Gk-1

What's app message
Gk-1
● देश का पहला लौह-इस्पात कारखाना कब और कहाँ लगा— 1875 ई., कुल्टी (प. बंगाल)
● भारत में पहला एल्युमीनियम कारखाना कहाँ लगा— 1937 ई., आसनलोन
● SAIL का पूरा नाम क्या है— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● सेल की स्थापना कब की गई— 1973 ई.
● ब्रिटेन के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— दुर्गापुर (प. बंगाल)
● रूस के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— बोकारो (झारखंड)
● राऊरकेला स्टली कारखाना किस देश के सहयोग से निर्मित है— जर्मनी
● रूस के सहयोग से दूसरा कौन-सा कारखाना निर्मित है— भिलाई (छत्तीसगढ़)
● निजी क्षेत्र में स्टील का कौन-सा कारखाना निर्मित है— TISCO (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी)
● टिस्को की स्थापना कब हुई थी— 1907 ई.
● लौह अयस्क सबसे अधिक किस राज्य में पाया जाता है— झारखंड
● झारखंड व ओड़िशा राज्यों से देश का कितने % लोहा प्राप्त किया जाता है— 75%
● किस राज्य से देश का कुल 51% अभ्रक निकाला जाता है— राजस्थान से
● जवार खदान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— जस्ता उत्पादन के लिए
● लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है— तमिलनाडु में
● भिलाई इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया गया— द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
● हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कब की गई— 1953 ई.
● बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई— 1918 ई.
● कर्नाटक के भद्रावती में मैसूर (बाद में विश्वेश्वरैया) लौह एवं इस्पात कारखाने की स्थापना कब की गई— 1923 ई.
● किस सन् में कुल्टी एवं हीरापुर (1908 में स्थापित) के कारखानों को भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1936 ई.
● 1937 ई. में किस स्थान पर स्टली कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना की गई— बर्नपुर
● स्टील कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल को किस वर्ष भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1953 ई.
● 1953 ई. बर्नपुर, हीरापुर एवं कुल्टी के कारखानों को किस नाम से जाना जाता है— इस्को (IISCO)
● द्वितीय योजनाकाल में लगाए गए तीन नए कारखानें कौन-से थे— भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला
● भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला कारखानों को किस कंपनी के अंतर्गत रखा गया— हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
● तीसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-से कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया— बोकारो
● बोकारो कारखाने में इस्पात का उत्पादन किस वर्ष प्रारंभ हुआ— 1974 ई.
● वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किये गए हैं— विशाखापट्टनम एवं विजयनगर
● किन देशों के बाद कच्चे इस्पात के सबसे बड़े उत्पादकों के रूप में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है— चीन, जापान और अमेरिका
● भारत के पास कच्चे तेल का और प्राकृतिक गैस का कितना भंडार है— 757 मिलियन मीट्रिक टन और 1241 बिलियन क्यूबिक मीटर
● पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों व गैस का परिवहन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग शामिल है, की देश के सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी में ● कितनी हिस्सेदारी रखता है— 15% से ज्यादा
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है— चौथा
📚📕📗📔📘📙📚

Sunday, 10 December 2017

भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल1

What's app message
भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल
🏛अमरनाथ गुफा➖काश्मीर
🏛सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा)➖ कोणार्क
🏛वृहदेश्वर मन्दिर➖तन्जौर
🏛दिलवाड़ा मन्दिर, माउंट आबू
🏛आमेर दुर्ग➖जयपुर
🏛इमामबाड़ा➖ लखनऊ
🏛वृन्दावन गार्डन➖मैसूर
🏛चिल्का झील➖ओड़ीसा
🏛अजन्ता की गुफाएँ➖औरंगाबाद
🏛मालाबार हिल्स➖ मुम्बई
🏛गोमतेश्वर मन्दिर श्रवणबेलगोला➖ कर्नाटक
🏛बुलन्द दरवाजा➖ फतेहपुर सीकरी
🏛अकबर का मकबरा➖सिकन्दरा, आगरा
🏛जोग प्रपात➖मैसूर
🏛शान्ति निकेतन➖ कोलकाता
🏛रणथम्भौर का किला➖सवाई माधोपुर
🏛आगा खां पैलेस➖पुणे
🏛महाकाल का मन्दिर➖उज्जैन
🏛कुतुबमीनार➖दिल्ली
🏛एलिफैंटा की गुफाएँ➖ मुम्बई
🏛ताजमहल➖ आगरा
🏛इण्डिया गेट➖ दिल्ली
🏛विश्वनाथ मन्दिर➖वाराणसी
🏛साँची का स्तूप➖भोपाल
🏛निशात बाग➖श्रीनगर
🏛मीनाक्षी मन्दिर➖मदुरै
🏠स्वर्ण मन्दिर➖अमृतसर
🏠एलोरा की गुफाएँ➖औरंगाबाद
🏠हवामहल➖जयपुर
🏠जंतर-मंतर➖दिल्ली,जयपुर
🏠शेरशाह का मकबरा➖ सासाराम
🏠एतमातुद्दौला➖आगरा
🏠सारनाथ➖ वाराणसी के समीप
🏠नटराज मन्दिर➖ चेन्नई
🏠जामा मस्जिद➖ दिल्ली
🏠जगन्नाथ मन्दिर➖ पुरी
🏠गोलघर➖ पटना
🏠विजय स्तम्भ➖चित्तौड़गढ़
🏠गोल गुम्बद➖बीजापुर
🏠गोलकोण्डा➖हैदराबाद
🏠गेटवे ऑफ इण्डिया➖ मुम्बई
🏠जलमन्दिर➖ पावापुरी
🏠बेलूर मठ➖ कोलकाता
🏠टावर ऑफ साइलेंस➖मुम्बई​​

Pair of linear equation s class 10 imp

  Question 1. Draw the graph of 2x + y = 6 and 2x – y + 2 = 0. Shade the region bounded by these lines and x-axis. Find the area of the shad...