Wednesday, 13 December 2017

गुड़ खाने से 18 फायदे

What's app message
*गुड़ खाने से 18 फायदे*
-----------------------

1- गुड़ खाने से नहीं होती गैस की दिक्कत l

2- खाना खाने के बाद अक्सर मीठा खाने का मन करता हैं।
इसके लिए सबसे बेहतर है
कि आप गुड़ खाएं।गुड़ का सेवन करने से आप
हेल्दी रह सकते हैं

3 - पाचन क्रिया को सही रखना

4 - गुड़ शरीर का रक्त साफ
करता है और मेटाबॉल्जिम
ठीक करता है। रोज एक गिलास पानी या दूध
के साथ गुड़ का सेवन पेट को
ठंडक देता है। इससे गैस की
दिक्कत नहीं होती।जिन लोगों को गैस की परेशानी है, वो रोज़ लंच या डिनर के बाद थोड़ा गुड़ ज़रुर खाएं..

5 - गुड़ आयरन का मुख्य स्रोत है।इसलिए यह एनीमिया के मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है।खासतौर पर महिलाओं के
लिए इसका सेवन बहुत
अधिक ज़रुर है.

6 - त्वचा के लिए, गुड़ ब्लड से
खराब टॉक्सिन दूर करता है,
जिससे त्वचा दमकती है और
मुहांसे की समस्या नहीं होती है।

7 - गुड़ की तासीर गर्म है,
इसलिए इसका सेवन जुकाम
और कफ से आराम दिलाता है। जुकाम के दौरान अगर आप
कच्चा गुड़ नहीं खाना चाहते हैं
तो चाय या लड्डू में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

8 - एनर्जी के लिए - बुहत
ज़्यादा थकान और कमजोरी
महसूस करने पर गुड़ का सेवन करने से आपका एनर्जी
लेवल बढ़ जाता है।गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर भी नहीं बढ़ता. दिनभर काम करने के बाद जब भी आपको थकान हो, तुरंत गुड़ खाएं।

9 - गुड़ शरीर के टेंपरेचर को
नियंत्रित रखता है।इसमें एंटी एलर्जिक तत्व हैं, इसलिए दमा के मरीज़ों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है।

10 - जोड़ों के दर्द में आराम--
रोज़ गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक का सेवन करें, इससे जोड़ों के दर्द की दिक्कत नहीं होगी।

11- गुड़ के साथ पके चावल
खाने से बैठा हुआ गला व
आवाज खुल जाती है।

12 - गुड़ और काले तिल के
लड्डू खानेसे सर्दी में अस्थमा
की परेशानी नहीं होती है।

13 - जुकाम जम गया हो, तो
गुड़ पिघलाकर उसकी पपड़ी
बनाकर खिलाएं।

14 - गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

15 - भोजन के बाद गुड़ खा
लेने से पेट में गैस नहीं बनती.

16 - पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम
गुड़ के साथ लेने से पीलिया
रोग में लाभ होता है।

17 - गुड़ का हलवा खाने से
स्मरण शक्ति बढती है।

18 - पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खानेसे श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।

अच्छी बातें, अच्छे लोगो को अवश्य शेयर करें...

भारत के उच्च न्यायालय, वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष

What's app message
भारत के उच्च न्यायालय
● भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं— 24
● भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है— सिक्किम उच्च न्यायालय
● भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन-सा है—इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई— 1916 ई.
● मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— जबलपुर
● उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने या बढ़ाने का अधिकार किसको है— भारतीय संसद को
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है—राष्ट्रपति
● उच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है— 65 वर्ष की आयु तक
● उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं—श्रीमती लीला सेठ
● किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज है— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
● किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/अस्थाई खंडपीठ है— गुवाहटी उच्च न्यायालय में
● केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— एर्नाकुलम
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राज्यपाल
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है—अनुच्छेद-226
● ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— कटक
● किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन एवं भत्ते का संबंध किससे होता है— संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि से
● केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— दिल्ली में
►►. वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष ►►►
===========================
►- पंजाब नेशनल बैंक - 1894 ई.
►-इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया -1921 ई.
►-भारतीय रिजर्व बैंक -1 अप्रैल 1935 ई.
►-भारतीय औद्योगिक वित्त निगम(IFCI) - 1948 ई.
►-भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश नि.(ICICI) - 1955 ई.
►-भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-1 जुलाई 1955 ई.
►-भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)-1990 ई.
►-भारतीय निर्यात-आयात बैंक(EXIM BANK)-1 जनवरी, 1982 ई.
►-राष्ट्रीय आवास बैंक-जुलाई, 1988 ई.
►-भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)-सितंब
र, 1956 ई.
►-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-2 अक्टूबर, 1975 ई.
►-गृह विकास वित्त निगम लि.(HDFC)-1977 ई.
*********
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची :
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡(Mr.Narendra Modi)
≡≡≡≡≡≡≡
➨ प्रधानमंत्री जन-धन योजना - 28 अगस्त 2014
➨ डिजिटल इंडिया - 21 अगस्त 201
➨ मेक इन इण्डिया - 25 सितम्बर 2014
➨ स्वच्छ भारत मिसन - 2 अक्टूबर 2014
➨ सांसद आदर्श ग्राम योजना - 11 अक्टूबर 2014
➨ श्रमेव जयते - 16 अक्टूबर 201
➨ जीवन प्रमाण(पेंसन भोगियों के लिए) - 10 नवम्बर 2014
➨ मिसन इंद्र धनुष(टीकाकरण) - 25दिसम्बर 2014
➨ निति(NITI) आयोग - 1 जनवरी 2015
➨ पहल(प्रत्यक्ष हस्तांतरण) - 1 जनवरी 2015
➨ ह्रदय(समृध्दसांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प) - 21जनवरी 2015
➨ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ - 22 जनवरी 2015
➨ सुकन्या समृध्धि योजना - 22 जनवरी 2015
➨ मृदा स्वास्थ कार्ड - 19 फरवरी 2015
➨ प्रधानमंत्रीकौशल विकाश - 20 फरवरी 2015
➨ प्रधानमंत्रीजीवन ज्योति - 9 मई 2015
➨ प्रधानमंत्रीसुरक्षा बीमा - 9 मई 2015
➨ अटल पेंसन योजना~9 मई 2015
➨ उस्ताद(usttad)(अल्पसंख्यक कारीगर) - 14 मई 2015
➨ कायाकल्प(जन स्वास्थ) - 15 मई 2015
➨ डीडी किसान चैनल - 26मई 2015
What's app message
Gk-7
POLICE Exam में पूछा गया, भारतीय तिरंगा किस व्यक्ति ने बनाया था ?

1. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर - राष्ट्रपति

2. मारिया मोण्टेसरी का नाम किस विषय से संबंधित है ?

उत्तर - बाल शिक्षा से

3. 'सरकार आपके द्वार योजना' किस राज्य से संबद्ध है ?

उत्तर - बिहार से

4. भारत में कॉफी की अच्छी उपज कहाँ होती है ?

उत्तर - कर्नाटक में

5. भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ?

उत्तर - उत्तर रेलवे


6. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था ?

उत्तर - के. एम. मुंशी

7. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है ?

उत्तर - प्रकीर्णन के कारण

8. गुप्त कालीन सोने की मुद्रा को क्या कहा जाता था ?

उत्तर - दीनार

9. कबीर के गुरु कौन थे ?

उत्तर - रामानन्द

10. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था ?

उत्तर - नरेन्द्रनाथ दत

11. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ?

उत्तर - 44212

12. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?

उत्तर - थार

13. भारतीय तिरंगा किस व्यक्ति ने बनाया था ?

उत्तर - पिंगली वैंकया ने
What's app message
Gk-6
भारत सरकार की प्रमुख योजनाएँ

सौभाग्य योजना – (Saubhagya Yojana)  25 सितम्बर 2017
Sagarmala project (सागरमाला परियोजना)  31 जुलाई 2015
Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana (DDUGKY)  25 सितंबर 2014
Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY)  1 अगस्त 2016
Mid Day Meal Scheme (मध्‍याह्न भोजन योजना)  1995
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY)
Setu Bharatam project (सेतु भारतं योजना) 4 मार्च 2016
Vrishtha Pension Bima Yojana 2017 1 जनवरी 2017
प्रधान मंत्री खनिज  क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) 17 सितंबर, 2015
मिशन भागीरथी  Mission Bhagirathi- Providing safe drinking Water to All 7 अगस्त 2016
Pradhan Mantri Zero Deficit Zero Effect Scheme  15 अगस्त 2014
प्रधान मंत्री युवा योजना Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) 9 नवंबर 2016
Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin (PMAY-G)  20 नवंबर 2016
 लकी Grahak योजना 25 दिसम्बर 2016
National Heritage City Development and Augmentation Yojana (HRIDAY)  21 जनवरी 2015
Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission (JnNURM)  3 दिसंबर 2005
Pradhan Mantri Surakshit Sadak Yojana  25 दिसंबर 2000
UJWAL Discom Assurance Yojana  20 नवंबर, 2015
Shyam Prasad Mukherjee Rurban Mission  21 फरवरी 2016
डिजिलॉकर स्कीम 1 जुलाई 2015
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)  25 जून, 2015
Namami Gange 10 जुलाई 2014
मेक इन इंडिया (Make in India)  25 सितम्बर 2014
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pardhan mantri fasal bima yojna )  18 फरवरी 2016
सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)  11 अक्टूबर 2014
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) 9 मई 2015
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)  9 मई 2015
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)   9 मई 2015
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pardhan Mantri Mudra Yojna) 1 सितंबर 2015
प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि योजना (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana ) 22 जनवरी 2015
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pardhan Mantri Awas Yojna)  25 जून 2015
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna) (पीएमजेडीवाई) 28 अगस्त 2014
PAHAL (Pratyaksh Hanstantrit Labh)scheme  1 जनवरी, 2013 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना  Soil Health Card Scheme भारत सरकार द्वारा 17 फरवरी 2015 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की गई थी।
स्वर्ण मुद्रीकरण योजना – Gold Monetization Scheme भारत सरकार द्वारा 4 नवंबर, 2015 को स्वर्ण मुद्रीकरण योजना शुरू की गई थी।
One Rank One Pension (OROP) Scheme – वन रैंक, एक पेंशन योजना मोदी सरकार द्वारा 5 जनवरी 2015 को शुरू की गई.
दरवाज़ा बंद अभियान (Darwaza Bandh Scheme) केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय 30 मई 2017 से ‘दरवाज़ा बन्द’ नामक एक नए अभियान की शुरु।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)  Start Date 21 July 2017
मेंटर इंडिया अभियान ( Mentor India Abhiyan) नीति आयोग ने 23 अगस्त 2017 ‘मेंटर इंडिया’ अभियान की शुरूआत की
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना  यह उप-योजना 2017-18 से 2019-20 तक 3 वर्षों की अवधि के लिए
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana) प्रधानमंत्री ‪नरेन्द्र मोदी‬ द्वारा ‬ 1 जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन (Rashtriya Gokul Mission) केन्द्रीय कृषि मन्त्री राधामोहन सिंह ने 28 जुलाई , 2014
डिजिटल लॉकर (Digital Locker) Start from Feb 2015
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई)
स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया  16 जनवरी 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मे स्टैंड अप इंडिया की योजना की शुरुआत की.
स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission)भारत सरकार द्वारा 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी मिशन शुरू किया गया
अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना – Amrut Yojna) 25 जून 2015
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (Deen Dayal Upadhyay Yojana)  20 नवंबर, 2014
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) 1 मई 2016
मिशन इंद्रधनुष अभियान (Mission Indradhanush Abhiyan/Yojana) 15 दिसंबर 2014
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao Yojana)  22 जनवरी 2015
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana – Skill India)  15 जुलाई 2015
उड़ान योजना (Udaan Scheme/Yojna)  14 नवंबर 2014
स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) 02 अक्टूबर 2014
डिजिटल इंडिया (Digital India) 1 जुलाई 2015

Tuesday, 12 December 2017

Gk-5

What's app message
Gk-5
1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ?

उत्तर - वी. पी मे सिंह


2. सार्स क्या है ?

उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग


3. भारत में हरित क्रांति के जनक है

उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन


4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ।

उत्तर - दुग्ध से


5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए


6. अंतिम मुगल शासक कौन था ?

उत्तर - बहादुर शाह जफर


7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?

उत्तर - राजा राम मोहन रॉय ।


8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।

उत्तर - Other Backward classes


9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए ।


10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?

उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।


11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ?

उत्तर - जयपुर


12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ?

उत्तर - सिंगापुर


13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है ।

उत्तर - सातवां


14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है ।

उत्तर - तबला से


15. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है ।

उत्तर - विजय घाट


16. स्वेज नहर जोड़ती है ।

उत्तर - लाल सागर और भूमध्य सागर को


17. मसलो की रानी किसे कहते है ?

उत्तर - इलायची को


18. '][' का सूचक है।

उत्तर- पुल का


19. नाजीवाद के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर - हिटलर


20. 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने चलाया ?

उत्तर - अकबर ने


21. किसे 'गरीब नवाज़' खा जाता है ?

उत्तर - मुईनुद्दीन चिश्ती


22. क़ुतुब मीनार कहा है ?

उत्तर - दिल्ली में


23. पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं ।

उत्तर - घाटी


24. सहरिया जनजाति पाई जाती है ।

उत्तर - राजस्थान में


25. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है ।

उत्तर- लाल रंग से


26. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।

उत्तर - चीन


27. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?

उत्तर - नवाज शरीफ


28. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ।

उत्तर - मोर


29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर - 1885 ई.


30. कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?

उत्तर - कार्स्टविडो


31. खरीफ फसल है ।

उत्तर - मक्का


32. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?

उत्तर - अक्टूबर-नवम्बर


33.एस्किमो के घर बने होते है ।

उत्तर - बर्फ के


34. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी ।

उत्तर - कलकत्ता


35. लाल त्रिकोड़ (∆) का सम्बन्ध किससे है ।

उत्तर - परिवार कल्याण से


36. कंटूर रेखा दर्शाती है ।

उत्तर - समुद्र तल से समान ऊचाई और आकार वाले स्थानों से


37. कावेरी नदी बहती है ।

उत्तर - दक्षिण में


38. महाभारत के रचयिता कौन हैं ।

उत्तर - वेदव्यास


39. श्रीलंका में कौन सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ।

उत्तर - सिंहली


40. होलिका दहन के समय कौन सा अनाज जलाया जाता है ?

उत्तर - जौ


41. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।

उत्तर - जिला परिषद को


42. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ?

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान ने


43. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।

उत्तर - इलाहबाद में


44. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।

उत्तर - हिमाद्रि


45. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर - सिद्धार्थ


46. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।

उत्तर - 7500 की. मी.


47. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?

उत्तर - सेल्युकस का


48. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?

उत्तर - केरल


49. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?

उत्तर - क्षिप्रा


50. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?

उत्तर - 1985 ई. में


51.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?

उत्तर - राजस्थान


52. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।

उत्तर - खान अब्दुल गफ्फार खान


53. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?

उत्तर - चन्द्रगुप्त मौर्य


54. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर - 10 दिसम्बर


55. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।

उत्तर - असम


56. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।

उत्तर - सन्तोष यादव

Gk4

What's app message
Gk-4
● देश का पहला लौह-इस्पात कारखाना कब और कहाँ लगा— 1875 ई., कुल्टी (प. बंगाल)
● भारत में पहला एल्युमीनियम कारखाना कहाँ लगा— 1937 ई., आसनलोन
● SAIL का पूरा नाम क्या है— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● सेल की स्थापना कब की गई— 1973 ई.
● ब्रिटेन के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— दुर्गापुर (प. बंगाल)
● रूस के सहयोग से कौन-सा कारखाना निर्मित है— बोकारो (झारखंड)
● राऊरकेला स्टली कारखाना किस देश के सहयोग से निर्मित है— जर्मनी
● रूस के सहयोग से दूसरा कौन-सा कारखाना निर्मित है— भिलाई (छत्तीसगढ़)
● निजी क्षेत्र में स्टील का कौन-सा कारखाना निर्मित है— TISCO (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी)
● टिस्को की स्थापना कब हुई थी— 1907 ई.
● लौह अयस्क सबसे अधिक किस राज्य में पाया जाता है— झारखंड
● झारखंड व ओड़िशा राज्यों से देश का कितने % लोहा प्राप्त किया जाता है— 75%
● किस राज्य से देश का कुल 51% अभ्रक निकाला जाता है— राजस्थान से
● जवार खदान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— जस्ता उत्पादन के लिए
● लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है— तमिलनाडु में
● भिलाई इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया गया— द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
● हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कब की गई— 1953 ई.
● बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई— 1918 ई.
● कर्नाटक के भद्रावती में मैसूर (बाद में विश्वेश्वरैया) लौह एवं इस्पात कारखाने की स्थापना कब की गई— 1923 ई.
● किस सन् में कुल्टी एवं हीरापुर (1908 में स्थापित) के कारखानों को भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1936 ई.
● 1937 ई. में किस स्थान पर स्टली कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना की गई— बर्नपुर
● स्टील कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल को किस वर्ष भारतीय लौह एवं इस्पात कंपनी में मिला दिया गया— 1953 ई.
● 1953 ई. बर्नपुर, हीरापुर एवं कुल्टी के कारखानों को किस नाम से जाना जाता है— इस्को (IISCO)
● द्वितीय योजनाकाल में लगाए गए तीन नए कारखानें कौन-से थे— भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला
● भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला कारखानों को किस कंपनी के अंतर्गत रखा गया— हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
● तीसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-से कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया— बोकारो
● बोकारो कारखाने में इस्पात का उत्पादन किस वर्ष प्रारंभ हुआ— 1974 ई.
● वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं— स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
● दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किये गए हैं— विशाखापट्टनम एवं विजयनगर
● किन देशों के बाद कच्चे इस्पात के सबसे बड़े उत्पादकों के रूप में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है— चीन, जापान और अमेरिका
● भारत के पास कच्चे तेल का और प्राकृतिक गैस का कितना भंडार है— 757 मिलियन मीट्रिक टन और 1241 बिलियन क्यूबिक मीटर
● पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों व गैस का परिवहन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग शामिल है, की देश के सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी में ● कितनी हिस्सेदारी रखता है— 15% से ज्यादा
● भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है— चौथा
📚📕📗📔📘📙📚

Gk-3

What's app message
Gk-3
भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?

Ans- अरुणाचल प्रदेश

2.भारत का सर्वोच सम्मान कौन सा है ?

Ans- भारत रत्न

3. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?

Ans- इंदिरा गाँधी (1971 में)

4. भारत में मानसून सबसे पहले कहा आता है ?

Ans- केरल राज्य में (जून के प्रथम सप्ताह में)

5. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुआ था ?

Ans- बोधगया

6. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

Ans- लार्ड विलियम बैंटिक

7. चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश कौन है ?

Ans- संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A)

8. रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

Ans- विटामिन A के कारण

9. कागज का अविष्कार किस देश ने किया ?

Ans- चीन (China) ने

10. सौर प्रणाली के खोजकर्ता कौन है ?

Ans- कॉपरनिक्स

11. हिंदी भाषा की लिपि कौन सी है ?

Ans- देवनागरी लिपि

12. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है ?

Ans- मधुमेह के इलाज में

13. भारत में सर्वाधिक वर्षा कहा होती है ?

Ans- मासिनराम (मेघालय) में

14. भारत की पहली महिला शाशिका कौन थी ?

Ans- रजिया सुल्तान बेगम

15. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?

Ans- जॉन लोगी बेयर्ड ने

16. जलियावाला बाग हत्याकांड कहा और कब हुआ था ?

Ans- अमृतसर (1919 ई०) में

17. सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह कौन सा है ?

Ans- शुक्र ग्रह

18. भारत-पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा कौन सी है ?

Ans- रेडक्लिफ रेखा

19. मछलिया अपना साँस किसकी सहायता से लेती है ?

Ans- गलफड़ो की सहायता से

20. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?

Ans- सरोजनी नायडु

21. 'ब्रह्म समाज' के संस्थापक कौन थे ?

Ans- राजाराम मोहन राय

22. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक कौन है ?

Ans- डॉ. विक्रम साराभाई

23. 'तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा' का नारा किसने दिया ?

Ans- सुभाष चन्द्र बोस ने

24. बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?

Ans- 1764 ई० में

25. माउंट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

Ans- संतोष यादव

26. वास्कोडिगामा का भारत आगमन कब हुआ था ?

Ans- 1498 ई० में

27. सिख धर्म के संस्थापक कौन माने जाते है ?

Ans- गुरु नानक

28. भारत का स्विट्ज़रलैंड किस राज्य को कहा जाता है ?

Ans-कश्मीर

29. स्वर्ण मंदिर कहा स्थित है ?

Ans- अमृतसर

30. वास्कोडिगामा कहा का रहने वाला था ?

Ans- पुर्तगाल

31. 'लौह पुरुष' किस महापुरुष को कहा जाता है ?

Ans- सरदार बल्लभ भाई पटेल को

32. सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है ?

Ans- चीन (China)

33. 'महाभारत' के रचियता कौन है ?

Ans- महर्षि वेदव्यास जी

34. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?

Ans- राजस्थान

35. भारत में सैनिको को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सैनिक सम्मान कौन सा है ?

Ans- परमवीर चक्र

36. ओणम भारत के किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?

Ans- केरल का

37. जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है ?

Ans- वेटिकन सिटी

38. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

Ans- गुरुमुखी लिपि में

39. 'कलाम का सिपाही' किसे कहा जाता है ?

Ans- मुंशी प्रेमचंद को

40. भारत का सबसे प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है और उसकी स्थापना कब हुई ?

Ans- नालंदा विश्वविद्यालय (450 ई० पू.)

41. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?

Ans- बाघ

42. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

Ans- हॉकी

43. राष्ट्रगान के लेख़क कौन है ?

Ans.- रविन्द्रनाथ टैगोर

44. राष्ट्रगीत को सर्व प्रथम कहा और कब गाया गया था ?

Ans- कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन (1896 ई०) में

45. राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता कौन थे ?

Ans- पिंगली वैंकैया

46. भारत के झंडा गीत 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' की रचना किसने की थी ?

Ans- श्री श्यामलाल गुप्त पार्षद ने

47. मानव द्वारा प्रयोग किये जाने वाला प्रथम धातु कौन सा था ?

Ans- तांबा

48. कार्बन का सबसे शुद्ध रूप कौन है ?

Ans- हीरा

49. एक्स-रे के आविष्कारक कौन थे ?

Ans-रांटजन

50. संसार का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है ?

Ans- महाभारत

Pair of linear equation s class 10 imp

  Question 1. Draw the graph of 2x + y = 6 and 2x – y + 2 = 0. Shade the region bounded by these lines and x-axis. Find the area of the shad...